भारतीय टेलिविजन ब्रांड Shinco ने 2 नए एलेक्सा बिल्ट-इन स्मार्ट टीवी रेंज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एक टीवी 32 इंच और दूसरा 43 इंच का है। इन दोनों टीवी को Amazon Republic Day सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस टीवी रेंज में बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स रिमोट कंट्रोल अपनी वॉयस की मदद से कर पाएंगे। वहीं, इनमें Disney+Hotstar और Sony LIV जैसे डेडिकेटेड बटन भी दिए जाएंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स की डिटेल्स।

SHINCO Alexa Built-in Smart TV (32 इंच): इसमें 32 इंच का A+ ग्रेड पैनल दिया गया है। साथ ही HRDP तकनीक और क्वांटम ल्यूमिनिट तकनीक भी उपलब्ध कराई गई है जो बेहतरीन इमेज क्वालिटी उपलब्ध कराती है। यह टीवी 3 HDMI, 2 USB, A-35 क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। यह एंड्रॉइड 8 पर काम करता है जो UNIWALL-UI पर आधारित है। इसमें 20W स्पीकर्स, सराउंड साउंड इफेक्ट्स, 5 साउंड मोड्स, वाइडर स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह टीवी Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot ,Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now, Hungama Play, Alt Balaji, Movie Box, Bloomberg Quint, The Quint, HomeVeda, Epic On, Docubay समेत कई ऐप्स का सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी दी गई है जो यूजर्स को टीवी के साथ उनके वायरलेस हेडफोन्स, साउंडबार्स कनेक्ट करने की सुविधा देते हैं। इसकी वास्तविक कीमत 12,999 रुपये है। लेकिन सेल में इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स: Amazon Republic Day सेल में इस टीवी के साथ 2,180 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही SBI कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

SHINCO Alexa Built-in Smart TV (43 इंच): इसमें 43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1020 है। इसमें HRDP तकनीक और क्वांटम ल्यूमिनिट तकनीक भी उपलब्ध कराई गई है जो बेहतरीन इमेज क्वालिटी उपलब्ध कराती है। यह टीवी 3 HDMI, 2 USB, A-35 क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। यह एंड्रॉइड 8 पर काम करता है जो UNIWALL-UI पर आधारित है।

यह टीवी भी 20W स्पीकर्स, सराउंड साउंड इफेक्ट्स, 5 साउंड मोड्स जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस टीवी को भी Disney+Hotstar, Eros now, Voot, Amazon Prime Video, Netflix और YouTube समेत कई ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी दी गई है जो यूजर्स को टीवी के साथ उनके वायरलेस हेडफोन्स, साउंडबार्स कनेक्ट करने की सुविधा देते हैं। इसकी वास्तविक कीमत 21,999 रुपये है। लेकिन सेल में इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Source : Agency